NEWSPR DESK PATNA – पटना में एकबार फिर आग लगी की घटना से एक पूरे अपार्टमेंट को अपनी चपेट में ले लिया है। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से अपार्टमेंट में फसे लोगों को बाहर निकाला है। मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है जहाँ भूतनाथ स्थित एमआईजी कॉलोनी में स्थित एक अपार्टमेंट के नीचे बिजली बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद आग ने पूरे अपार्टमेंट को अपने आगोश में ले लिया।
वहीं अपार्टमेंट के फ्लैट में फसे एक महिला और बच्चे को स्थानीय लोगो के द्वारा बॉलकोनी से सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला है। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि आग जब लगी तो हमलोग सब मिलकर करीब 15 से 20 लोगो को निकाला है। वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की जब आग लगी तो मैं बालकोनी के सहारे सीढ़ी लगाकर जब ऊपर गया तो देखा की खिड़की बंद है तब मैंने अपने हाथ से खिड़की को तोड़ा जिसमें मेरा दाहिना हाथ खिड़की तोड़ने के कारण जख्मी हो गया है।
इस आग लगने की घटना में करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वही मौके पर दर्जनों दमकल की गाड़ियां सहित हाइड्रोलिक मशीन मौके पर पहुँच कर करीब 1 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।