बिहार के इन राशन कार्डधारकों के लिए बड़ा अपडेट! इस तारीख तक करें e-KYC, वरना नहीं मिलेगा राशन

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार में अब तक लगभग 1.5 करोड़ राशन कार्डधारकों ने e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है, जिससे उनके नाम सूची से हटाए जाने का खतरा बढ़ गया है। विभाग ने 1 अप्रैल से सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। सरकार कई बार राशन कार्डधारकों को e-KYC अपडेट करने का मौका दे चुकी है, लेकिन फिर भी लाखों लोगों ने अब तक इसे पूरा नहीं किया है।जिसके कारण करीब डेढ़ करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों के कार्ड पर नाम काटे जाने की तलवार लटक रही है।

विभाग ने कहा है कि जिन राशन कार्ड धारकों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, 1 अप्रैल 2025 के बाद उनके नाम राशन कार्ड से हट जाएंगे। ई-केवाईसी कराने के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसके लिए नोटिस जारी कर आखिरी चेतावनी दी है।विभाग की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि कई बार अवसर देने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने अब तक e-KYC नहीं कराई है।

इसलिए यह अंतिम मौका दिया जा रहा है, जिसके बाद समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। बिहार में कुल 8.25 करोड़ राशन कार्डधारक हैं, जिनमें से करीब 1.5 करोड़ ने अभी तक e-KYC अपडेट नहीं की है। पहले राशन दुकानों पर POS मशीन के जरिए e-KYC की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण कई लोग इसे पूरा नहीं कर सके। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने फेशियल e-KYC की सुविधा शुरू की, फिर भी डेढ़ करोड़ से अधिक लोग अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं।

Share This Article