छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर शराब माफियाओं ने किया हमला

Patna Desk

पटना में एक बार फिर से शराब माफियाओं का आतंक देखने को मिला है। जहां शराब माफियाओं ने दो एसआई और तीन चार सिपाही के ऊपर हमला किया है। जिसमे दोनों एसआई और सिपाही घायल हो गए है।घायल में एक अपर थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार, एसआई मदन झा, एएसआई शिव कुमार राम सहित तीन से चार पुलिसकर्मी है। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की रानी तलाब थाना क्षेत्र स्थित राघोपुर मुसहरी गाँव में अवैध शराब अवैध शराब बेचा जा रहा है सूचना मिलते ही रानी तलब थाना के प्रभारी प्रमोद कुमार ने उस जगह दो एसआई एक एएसआई सहित कई पुलिसकर्मियों को भेजा।

जैसे ही मुसहरी गांव में पुलिस पहुंचती है तभी घात लगाए शराब तस्कर पुलिस के ऊपर ईंट पत्थर से हमला कर देते हैं जिसमें दोनों एसआई एक एएसआई सहित सिपाही घायल हो गए है। साथ ही शराब तस्करो ने पुलिस की जीप को भी नही छोड़ा। तस्करो ने पुलिस के दोनों जीपों को छतिग्रस्त कर देते है।वही मौके से सभी पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भाग जाते हैं हालांकि घटना की जानकारी मिलते हैं विक्रम थाना और दुल्हन बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचती है और तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर रही है।वही रानी तलब थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया की इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है घटना में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है फुटेज के आधार पर जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article