बिहार पुलिस मुख्यालय ने अश्लील और दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी गानों के प्रसारण पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला लिया है। 7 मार्च 2025 को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्यभर में इस मुद्दे पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। अपराध अनुसंधान विभाग और कमजोर वर्ग प्रभाग ने सभी रेंज के IG और DIG को पत्र भेजकर अश्लील गानों के प्रसारण पर रोक लगाने और जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
अश्लील गानों पर रोकपत्र में यह बताया गया है कि सार्वजनिक परिवहन जैसे बस, ट्रक, ऑटो, रिक्शा और सार्वजनिक आयोजनों में अश्लील और द्विअर्थी भोजपुरी गानों का प्रसारण किया जाता है, जो समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। यह महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को प्रभावित करता है और बच्चों की मानसिकता पर भी नकारात्मक असर डालता है।प्राथमिकी दर्ज करने के आदेशबिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। अश्लील गानों के प्रसारण पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाए और वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ईमेल के माध्यम से मांगी गई है।सार्वजनिक स्थानों पर गानों पर प्रतिबंधहोली या अन्य सार्वजनिक अवसरों पर अश्लील और द्विअर्थी भोजपुरी गाने बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को जेल भी हो सकती है।
सभी IG और DIG को यह निर्देश दिया गया है कि इस अभियान को प्राथमिकता दी जाए और इसकी प्रगति की जानकारी अपराध अनुसंधान विभाग को भेजी जाए।पुलिस पर हमले के मामलों में सख्तीपुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुलिस पर हमले के मामलों में भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुराने मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के लिए पुलिस तत्पर रहेगी। DGP ने सभी थानों को यह आदेश दिया है कि घटनास्थल पर पहुंचने से पहले पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, खासकर तब जब असामाजिक तत्वों की संख्या अधिक हो। पुलिस अधिकारियों को इस तरह की घटनाओं में पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।