मुंगेर मे श्याम मंदिर से मारवाड़ी समाज के लोगों ने खाटू श्याम की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली। होली के चार दिन पूर्व खाटू श्याम के लिए निकली निशान शोभायात्रा में मारवाड़ी समाज के काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । निशान यात्रा को लेकर मुंगेर के मारवाड़ी समाज के लोग सुबह में तैयार होकर पीले वस्त्रों में श्याम स्थान पहुंचे । जहां से एकजुट होकर सभी ने खाटू श्याम के झंडे, अन्य पताका व निशान के साथ शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा श्याम मंदिर से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करके श्याम मंदिर परिसर लौट आयी।
शोभायात्रा में शामिल लोग श्री खाटू श्याम के भजनों पर खूब झूमे और जयकारा भी लगाया । निशान शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर लौटने पर श्री खाटू श्याम जी की आरती व पूजा-अर्चना की। वहीं शोभा यात्रा के दौरान बाहर से आए कलाकारों निशान यात्रा में अपनी नृत्य और संगीत से पूरा वातावरण खाटू श्याम की भक्ति में भक्तिमय कर दिया । वहीं प्रदीप वर्मा ने बताया कि आज फागुन मास का द्वादश और बाबा का अवतरण दिवस है। आज की दिन बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने को ले निशान यात्रा निकाला जाता है।