होली को लेकर अग्निशमन विभाग की टीम है मुस्तैद

Patna Desk

भागलपुर होली को लेकर भागलपुर अग्निशमन विभाग की टीम काफी मुस्तैद नजर आ रही है ।शहर के कई जगहों पर होलिका दहन का बड़ा आयोजन किया जाता है। इसको लेकर अग्निशमन विभाग का 24 घंटे कंट्रोल रूम कार्य कर रही है साथ ही क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है ।पांच वॉटर टैंकर और 9 मिस्ड टेक्नोलॉजी की गाड़ियों को रिजर्व रखा गया है।

अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि जिस जगह होलिका दहन का बड़ा आयोजन किया जाता है उस जगह पर अग्निशमन विभाग की टीम को मुस्तैद किया गया है साथ ही शांति समिति बालों से भी आग्रह किया गया है कि यदि आप होलिका दहन करते हैं तो 8 फीट से ज्यादा होलिका ना हो।

Share This Article