मुंगेर नगर निगम द्वारा शहर की मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर किए जा रहे लगातार प्रचार प्रसार के बाद शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन तीन मजिस्ट्रेटों के साथ निगम के कर्मी और व्यापक संख्या पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया । इस दरम्यान फुटकर दुकानदारों के आंशिक विरोध के बावजूद पुलिस के सख्त रवैया के बीच एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक अभियान चलाकर मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण के कारण 20 फीट दिखने वाली सड़क अभियान के बाद 40 फीट चौड़ी दिखने लगी।
अतिक्रमण अभियान एक नंबर ट्रैफिक से आरंभ हुआ। जहां सड़क किनारे फल व सब्जी बिक्रेता दुकानदारों के आंशिक विरोध के बीच कोतवाल ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए काफी मात्रा में सड़क किनारे से फल सब्जी व बांस बल्ला तथा चौकी को सफाई कर्मियो के सहयोग से जब्त कराया। पुलिस के सख्त रवैया को देखते हुए फुटकर दुकान सहम गए। और देखते ही देखते मुख्य सड़क अतिक्रमण मुक्त हो गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर निगम के द्वारा 06 ट्रैक्टर, 01 जेसीबी, 20 सफाई मजदूरों के सहित काफी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी मौजूद थे। बता दें कि पिछले दिनों स्थायी दुकानदार और ठेला पर फल बेचने वाले दुकानदार के बीच दो दिन हुई मारपीट के बाद तनाव और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी। अभियान के दौरान कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया । निगम के सिटी मैनेजर ने बताया कि शहर की मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देश्य से एसडीओ द्वारा गठित मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के सहयोग से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया है। नगर निगम द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। ताकि शहर की मुख्य सड़क पर आवागमन सुचारू हो सके।