भागलपुर सनहौल प्रखंड के धुआवै पंचायत में काली मंदिर परिसर स्थित बिहार सरकार की जमीन को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया इस जमीन पर करीब पचास वर्षों संजय यादव पिनटु यादव अरबिंद यादव बिलास यादव नागेश्वर यादव भोठी यादव शंभू यादव हरि यादव कैशे यादव गौतम यादव बासु यादव उदय यादव बिनय यादव भोपाल यादव सब अपने घर बनाकर रह रहे थे अंचलाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान एक दर्जन से अधिक कच्चे और पक्के मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। जिला से दंगा नियंत्रण टीम के साथ-साथ आमडंडा, सनहौला, कहलगांव और सनोखर थाने की पुलिस भी मौजूद रही।सन्हौला अंचलाधिकारी रजनीश चन्द्र राय ने बताया कि बिहार सरकार की जमीन पंचायत सरकार भवन निर्माण कराया जायेगा इसलिए बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया जिला प्रशासन ने तीन महीने पहले ही नोटिस जारी कर सभी लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया था, लेकिन लोग नहीं माने। इसलिए को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जमीन को खाली करा दिया। वही एक युवक ने दंगा नियंत्रण टीम पर ईट चला दिया जिसे पकड कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया
अतिक्रमण हटाने के बाद 16 घर बेघर हुए लोग-
जिनका घर तोड़ा गया, वे अब खुले आसमान के नीचे गाय भैंस लेकर रहने को मजबूर हैं। छोटे-छोटे बच्चे बिना छत के हैं, और कई परिवारों के घरों में चूल्हा तक नहीं जला। लोगों का अनाज और जरूरी सामान भी बिखर गया, जिससे उनके सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि पंचायत के मुखिया का घर भी बिहार सरकार की जमीन पर बना है, तो उसे भी खाली कराया जाना चाहिए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कई महिलाएं अपने घर टूटते देख रो-रोकर बेहोश हो गईं। इस दौरान बीपीआरओ कुणाल कुमार, अंचल अमीन नीतू कुमारी, राजस्व कर्मचारी, सनोखर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे।