भागलपुर के मोहद्दीनगर दुर्गा मंदिर के पास में कुछ युवा अचानक में लड़ने लगे देखते-देखते वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई झड़क में एक लड़का घायल भी हो गया. जब घायल लड़के से पूछा गया तो उसने कहा कुछ लोग आए और मुझे पीटना शुरू कर दिया.
वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि यहां पर नशे का सेवन करने के लिए कुछ युवा हर रोज इधर-उधर घूमते रहते हैं जो कहीं से सही नहीं है वही नगर दुर्गा स्थान के राकेश केसरी ने बताया कि हालांकि मेरे मंदिर में तो कोई नशा का सेवन करके नहीं आता परंतु अगर आसपास में ऐसा कुछ हो रहा है तो वह सही नहीं है प्रशासन को इस पर नजर रखनी चाहिए।