शिक्षकों की ट्रांसफर और स्कूल आवंटन प्रक्रिया जारी, गर्मी की छुट्टी से पहले नए स्कूल में जॉइनिंग तय

Patna Desk

बिहार में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की ट्रांसफर और जिला आवंटन की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया है। विभाग के अनुसार, जिन शिक्षकों का ट्रांसफर हो चुका है, उन्हें अब स्कूल आवंटन किया जाएगा। यह प्रक्रिया 10 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच पूरी की जाएगी।12,683 शिक्षकों का ट्रांसफर, अब होगा स्कूल निर्धारणशिक्षा विभाग के अनुसार, अब तक 12,683 सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का ट्रांसफर किया जा चुका है। इसके बाद स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ताकि वे अपने नए स्थान पर कार्यभार संभाल सकें।अगर नहीं मिली मनचाही पोस्टिंग तो क्या करें?जिन शिक्षकों को उनकी प्राथमिकता वाली जगह पर पोस्टिंग नहीं मिल पाई है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी स्थिति में उन्हें उनकी पसंद के स्थान के पास के किसी ब्लॉक के स्कूल में तैनाती दी जाएगी। अंतर-जिला ट्रांसफर पाने वाले शिक्षकों की वरीयता नए जिले में योगदान देने के बाद तय होगी।

दस्तावेजों की जांच और नियम सख्त-

शिक्षकों की ज्वाइनिंग के दौरान उनका अनुभव, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। जो शिक्षक शपथ पत्र समय पर जमा नहीं करते, उनका ट्रांसफर रद्द कर दिया जाएगा। वहीं जिन शिक्षकों पर किसी तरह का आरोप या निलंबन चल रहा है, उनका ट्रांसफर फिलहाल रोक दिया गया है।जून के अंत तक पूरी होगी प्रक्रियाशिक्षा विभाग ने जानकारी दी है कि यह पूरी प्रक्रिया जून के आखिरी सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी। इस काम के लिए 16 अधिकारियों और करीब 100 कर्मचारियों की टीम लगातार काम कर रही है।गर्मी छुट्टी से पहले पढ़ाना शुरू करेंगे शिक्षकस्कूल आवंटन पूरा होते ही शिक्षक गर्मी की छुट्टियों से पहले अपने नए स्कूलों में पढ़ाना शुरू कर देंगे। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ट्रांसफर से शिक्षा व्यवस्था पर कोई असर न पड़े.

Share This Article