अपराधियों ने सोए अवस्था में युवक को मारी गोली, अब तक शरीर से नहीं निकली

Patna Desk

भागलपुर- एक मामला बांका जिला के चाँदन अंतर्गत आनंदपूर सिमरामोड़ भाथुरिया का है,जहां पति पत्नी एक झोपड़ी में सो रहे थे अचानक अपराधियों ने झोपड़ी में घुसकर गोली मार दी, 50 वर्षीय ठाकुर मुर्मू है जो नाई का काम करने के साथ-साथ खेती भी करता है जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, ठाकुर मुर्मू के शरीर में अभी तक गोली फांसी हुई है वही उसकी पत्नी पल्लू मरांडी अपने पति को लेकर इलाज के लिए दरबदर की ठोकरे खा रही है घायल ठाकुर मुर्मू को 4 अप्रैल के रात्रि 1:00 बजे गोली लगी है सुबह एंबुलेंस से उसे बांका से मायागंज भागलपुर रेफर किया गया रास्ते में ही कुछ दलालों ने बेहतर इलाज की बात कहकर मायागंज ना ले जाने की सलाह देते हुए वह निजी अस्पताल का चक्कर काटने को मजबूर कर दिया.

घायल ठाकुर मुर्मू उसकी पत्नी पल्लू मरांडी अपने एक दो और लोगों के साथ भागलपुर में इलाज के लिए चक्कर काट रही है, पल्लू मरांडी का कहना है कि हम लोगों का किसी से कोई दुश्मनी नहीं है हम लोग झोपड़ी में सोए हुए थे अचानक दो लोग आए और मेरे पति को गोली मारकर फरार हो गए,जोरदार आवाज से मेरी नींद टूटी तभी मेरे बेटे भी जगह और आस पड़ोस के लोग भी जमा हुए तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे जिसके बाद हम लोगों ने आवेदन थाने में दी वहीं उन्होंने बताया कि यह घटना क्यों और किसने की हम लोगों को कुछ भी नहीं पता अभी इलाज के लिए घायल अपने लोगों के साथ भागलपुर के श्री राम हॉस्पिटल में भरती हैं जहां इलाज के लिए उन्हें पैसे तक नहीं पूरे हो रहे अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे लोगों के लिए प्रशासन क्या मदद करती है।

Share This Article