ड्यूटी से छुट्टी पर आए आर्मी जवान की सड़क दुर्घटना में मौ/त

Patna Desk

भागलपुर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है, भागलपुर के भ्रमरपुर नारायणपुर का रहने वाला रामशरण कुमर के पुत्र मुकुंद कुमर उर्फ मोनू कुमार की सड़क दुर्घटना में 7 अप्रैल तकरीबन 10:30 बजे रात्रि में मौत हो गई, मुकुंद कुमर सुखना 33 कोर सेना मुख्यालय में आर्मी जवान था, यह 2017 में आर्मी जॉइन किया था, आर्मी जवान मुकुंद की मां का जून 2024 में एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसके पैर की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी, तब से मुकुंद अपने पोस्ट से छुट्टी लेकर जून में ही अपने घर आ गया था और अपने गांव भ्रमरपुर में मां की सेवा कर रहा था.

मां लगभग ठीक हो गई थी अब मुकुंद अपने पोस्ट पर दो से तीन दिन में वापस लौटने वाला था तभी सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान मुकुंद की मौत हो गईआर्मी जवान मुकुंद अपने फुफेरे भाई पवन चौधरी के साथ अपनी बहन के घर पोस्ट पर जाने से पहले तेलघी मिलने गया था ,वही तेलघी से वापस आने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने खरीफ थाना अंतर्गत बागड़ी चौक के पास मुकुंद के बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी वही इस जोरदार टक्कर से मुकुंद का सिर सड़क के किनारे पोल से टकरा गया जिससे उसका सिर बुरी तरह घायल हो गया और वहीं पर उसकी मौत हो गई वही साथ में मोटरसाइकिल के पीछे बैठा उसके फुफेरे भाई पवन चौधरी दूसरी तरफ गिरा जिससे उसके हाथ पैर और माथे में चोट लगा है, पवन चौधरी का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।

Share This Article