स्वास्थ्य विभाग की बड़ी घोषणा – 20,016 नए पदों का सृजन

Patna Desk

बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि मंत्री परिषद ने स्वास्थ्य विभाग के तहत लोक स्वास्थ्य संवर्ग और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन को मंजूरी दे दी है। साथ ही इन दोनों संवर्गों के लिए कुल 20,016 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस फैसले से बिहार में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी।

राज्य में तीन नए निदेशालयों का गठन किया जाएगा – लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय। तीनों निदेशालयों का नेतृत्व महानिदेशक करेंगे और उनके बीच बेहतर समन्वय के लिए एक महानिदेशक सह विशेष सचिव की नियुक्ति भी की जाएगी।फिलहाल जिला और उससे निचले स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यक्रमों की ज़िम्मेदारी चिकित्सा पदाधिकारी निभाते थे। लेकिन अब चिकित्सा सेवाओं और स्वास्थ्य योजनाओं के संचालन के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी।इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जतायाm

Share This Article