बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। डाक बंगला चौराहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन (पानी की बौछार) का सहारा लिया।दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें रोकने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनातनी बढ़ गई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और वैन में बैठाकर थाने ले जाया गया।पकड़े जाने के दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि या तो पुलिस उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलवाए या फिर जेल ले जाए।
पानी की बर्बादी को लेकर भी पुलिस पर निशाना साधा और कहा कि यह पानी अगर नल-जल योजना के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाता, तो ज़्यादा फायदेमंद होता।पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की के बाद कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया। पूरे घटनाक्रम के दौरान जगह-जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प होती रही और प्रदर्शन का माहौल तनावपूर्ण बना है।