रेल मंत्री अश्वनी वैभव के 21 अप्रैल को संभावित मुंगेर आगमन को लेकर लोगो मे काफी उत्साह, होगा…

Patna Desk

रेल मंत्री अश्वनी वैभव के 21 अप्रैल को संभावित मुंगेर आगमन को लेकर लोगो मे काफी उत्साह है । दरअसल रेल मंत्री जमालपुर के ऐतिहासिक रेल कारखाना के निरीक्षण को आने वाले है । ऐसे में रेल को ले कर वे कई घोषणा भी कर सकते है। इसी क्रम में मुंगेर में उत्तरी और दक्षिणी बिहार को सीधे जोड़ने वाला गंगा नदी पे बना रेल सह सड़क पूल के बगल में अवस्थित नव निर्मित मुंगेर स्टेशन जहां की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्री सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। पर मुंगेर से होकर अभी सिर्फ कुछ पैसेंजर ट्रेन और एक्सप्रेस ट्रेन का ही परिचालन हो पा रहा है ।

जिससे वो मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है जिस मकसद के लिए मुंगेर स्टेशन और पुल को बनाया गया। ट्रेनों में खास कर एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या काफी कम होने के कारण कमोवेश स्थिति पहले जैस ही बनी है । पर जब मुंगेर के लोगों ने रेल मंत्री के मुंगेर के जमालपुर आने की सूचना मिली है तब से लोगों में यह आस जागी है कि रेल मंत्री कुछ नई ट्रेन की घोषणा कर सकते है । लोगों ने बताया कि मुंगेर स्टेशन से दो तीन सप्ताहिक ट्रेन तो एक दुक्का डेली एक्सप्रेस ट्रेन चलता है जो कि काफी नहीं है । इस कारण वे रेल मंत्री से मांग करते हैं मुंगेर हो कर भी खास कर एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की वे घोषणा करें साथ ही काफी ट्रेन जो लेट लतीफ चलती है उसका भी निराकरण करने के साथ साथ यात्री सुविधा के विस्तार करने की घोषणा करें जिससे कि मुंगेर वासियों के आर्थिक उन्नति का रास्ता बने ।

Share This Article