भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिफ्युजी कॉलनी की रीना कुमारी ने सीटी एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। रीना ने बताया कि 10 अप्रैल 2025 को शाम करीब 7 बजे घर पर मैं और मेरी बहन कमरे में सो रही तभी मेरे घर में नाले का पानी आने लगा जब में बाहर निकली तो वहाँ पर आर्दश आनंद, उसके पिता-रवि करण वहाँ पहले से खड़ा था जो मेरा हाथ पकड़कर मुझे घर के अंदर लेकर चला गया तथा मेरे साथ जोर जबदस्ती करने लगा मेरा कपड़ा खोल दिया जिससे में अर्धनग्न हो गई तभी जब मैं शोर-शराबा की तो मेरी बहन अपने घर से निकली तो आदर्श आनंद वहाँ से भाग गया.
जब मैं अपनी माँ को घटना के बारे में जानकारी दिये तो मेरी माँ आर्दश आनंद के घर गई तो वहाँ पर मौजुद उसकी मां मधुवाला देवी, पिता रवि करण ने मुझे एवं मेरी माँ को लाठी-डंडे से मारने लगी एवं गाली-गलौज करने लगी तब हम डायल-112 को सूचना दिये तो डायल-112 के आने के बाद ये सभी शांत हुए पुनः उसी दीन रात करीब 10:30 बजे आदर्श आनंद, तथा उसके पिता-रवि करण अपने भुफेरा भाई प्रेम कुमार एवं सौरभकुमार के साथ मेरे घर पर फिर से आया और सभी मिलकर गंदा-गंदा गाली देने लगा जब हमलोग घर से बाहर निकले और गाली देने से मना किये तो आदर्श आनंद ने अपने हाथ में लिये हॉकी स्टीक से मुझे मारना सुरु कर दिया जिससे मेरे सिर में गहरी चोट एवं शरीर के अंदरून्नी हिस्से में चोट आयी तभी वहाँ मेरी बहन मुझे व मेरी माँ को बचाने आयी तो आर्दश आनंद के साथ आये प्रेम कुमार एवं सौरभ कुमार ने हॉकी स्टीक एवं लाठी से हम सभी पर प्रहार कर दिया ।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर आदर्श आनंद के पिता रविकर प्रसाद कर्ण ने बताया कि मेरा बेटा आदर्श पिछले पांच अप्रैल से यहां नहीं है और इन लोगों के द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह सरासर गलत है आदर्श आनंद के पिता ने कहा कि इन लोगों के द्वारा लगातार घर के आस-पास गाली गलौज किया जाता है जिससे हमारा परिवार घर के अंदर से नहीं निकल सकते हैं।