भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार की यह ई रिक्शा चालकों की मनमानी से सड़क पर लगा रहता है जाम स्थानीय बाजार में अतिक्रमण से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पूरे बाजार को अतिक्रमणकारी अपने कब्जे में ले रखा है। दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामान को सड़क पर ही रख कर बेचे जाने से स्थिति और भी भयावह हो गयी है. इसी तरह सड़क पर ई रिक्शा लगाने से इस रास्ते से लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कई बार स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया. लेकिन, अतिक्रमणकारी बुलंद हौसले के साथ फिर सड़क पर जम जाते हैं. सड़क पर दुकानों के सामान रख देने से बाजार संकीर्ण हो जाता है. दो पहिया वाहन के साथ पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.