भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल के समीप एक बाइक सवार की टक्कर से एक महिला को हल्की चोटें आ गईं घटना के बाद महिला ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे इलाके में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
हालांकि बाइक सवार युवक महिला से लगातार माफी मांग रहा था लेकिन महिला माफ करने के लिए तैयार नहीं थी जबरदस्ती महिला बाइक के पीछे बैठकर हंगामा करते रही।मौके पर इशाकचक थाना की पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस की सक्रियता से बड़ा विवाद टल गया और मामला सुलझा लिया गया।