अमृत भारत स्टेशन योजना: जमालपुर और नव स्टेशन पर तेज़ी से चल रहा कार्य, फिनिशिंग स्टेज पर पहुँचा

Patna Desk

अमृत भारत योजना के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों का कार्य पूर्ण के बाद प्रधानमंत्री स्वयं सभी स्टेशनों का यात्री सुविधा के साथ उद्घाटन करेंगे । ऐसे में स्टेशनों पे जल्द से जल्द कार्य पूरा हो इसको ले रेल के अधिकारियों का कार्य स्थल का लगातार जायजा लेते हुए जांच किया जा रहा है। इस को ले आज मालदा डिवीजन डीआरएम मुंगेर जिला के जमालपुर स्टेशन पहुंचे जहां सबसे पहले वे स्पेशल ट्रेन से नव निर्मित स्टेशन मुंगेर पहुंचे जहां अमृत भारत योजना के तहत चल रहे रिमॉडलिंग सहित यात्री सुविधा के चल रहे कार्य का जायजा लिया ।

उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो कार्य का जायजा लेने पहुंचे है । कार्य काफी प्रगति से चल रहा है । दोनों स्टेशनों का कार्य फिनिशिंग स्टेज पर है। स्टेशनों पर कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है। जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा । साथ ही साथ 21 अप्रैल को रेल मंत्री अश्वनी वैभव का भी संभावित दौरा जमालपुर का रेल कारखाना में होना है । हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि इस बात की नहीं है । पर रेलवे के द्वारा जोर शोर से तैयारी किया जा रहा है । वहीं डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्य निरीक्षण करने पहुंचे हैं। कार्य प्रगति पर है अपने अंतिम चरण पे पहुंचा हुआ है साथ ही बताए कि रेल मंत्री के अभी जमालपुर आने की सूचना आधिकारिक तौर पर नहीं आया है। पर उनका पूरा क्षेत्र है वे आते हैं तो बहुत अच्छा लगेगा । वे यहां के विकास कार्य को देखेंगे पर कोई आधिकारिक सूचना अभी नहीं है ।

Share This Article