सीएम आवास पर चली दो घंटे की मैराथन बैठक, बीजेपी-जेडीयू के दिग्गज नेता रहे मौजूद…

Patna Desk

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर सोमवार को लगभग दो घंटे तक अहम बैठक का दौर चला।

इस बैठक में सरकार के कई बड़े मंत्री और दोनों सहयोगी दल — भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड — के प्रमुख नेता शामिल हुए।बैठक में बीजेपी कोटे से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, प्रेम कुमार और मंगल पांडे शामिल थे। वहीं, जेडीयू की तरफ से मंत्री विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भाग लिया।बैठक खत्म होने के बाद न तो किसी मंत्री ने और न ही किसी नेता ने मीडिया से कोई बातचीत की। बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इस पर सभी ने चुप्पी साध रखी है।

Share This Article