बिहार में पुलिस कांस्टेबल के 19,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब एक और मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी तारीख तक किया जा सकता है।सरकारी नौकरी के इस मौके के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है या इसके समकक्ष योग्यता मान्य होगी।उम्र सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।भर्ती में शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक मापदंड भी तय किए गए हैं। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 165 सेमी जबकि ईबीसी, एससी और एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए 160 सेमी आवश्यक है। वहीं महिला अभ्यर्थियों की लंबाई सभी वर्गों के लिए न्यूनतम 155 सेमी निर्धारित की गई है.