पटना में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां गंगा नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबने लगे। हालांकि दो दोस्त सुरक्षित बाहर निकल गए। जबकि एक युवक गंगा नदी में डूब गया। घटना पिरबोहर थाना क्षेत्र के गांधी घाट की है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पिरबोहर थाने की पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। जहां गंगा नदी में डूबे युवक के शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए पटना के PMCH अस्पताल भेजा है।
गंगा नदी में डूबे युवक की पहचान प्रियांशु कुमार 18 वर्षीय के रूप में हुई है। जो पटना के सुल्तानगंज इलाके में अपने पिता राजेंद्र महतो के साथ किराए के मकान में रहता था। और पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रहा था।
प्रियांशु के पिता राजेन्द्र महतो बिहार पुलिस में PTC की ट्रेनिंग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।