बिहार के मुजफ्फरपुर की लीची अपने अनोखे स्वाद और गुणवत्ता के लिए देश-विदेश में मशहूर है। अब इस स्वादिष्ट फल को खरीदने के लिए बाजारों में भटकने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि अब मुजफ्फरपुर की लीची घर बैठे ही ऑनलाइन ऑर्डर पर उपलब्ध होगी।Blinkit जैसे तेज़ डिलीवरी प्लेटफॉर्म के साथ हुई नई साझेदारी के तहत देश के किसी भी कोने में महज 30 मिनट के भीतर ग्राहकों तक ताजा लीची पहुँचाई जाएगी।
किसानों और व्यापारियों के लिए बड़ी खुशखबरीलीची उत्पादक किसानों के लिए यह सौदा किसी बड़ी राहत से कम नहीं है। बुधवार को मुशहरी स्थित राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र में Blinkit के मार्केटिंग हेड सार्थक जैन और बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह के बीच अहम बैठक हुई।बैठक में यह तय हुआ कि प्रतिदिन 10 से 12 टन ताजा लीची मुजफ्फरपुर से देश के विभिन्न शहरों में भेजी जाएगी। इससे किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिलेगा और व्यापारियों के लिए भी नए बाज़ार के रास्ते खुलेंगे।
Blinkit की खास रणनीति-
Blinkit की टीम मई महीने में मुजफ्फरपुर पहुंचकर सीधे किसानों और स्थानीय व्यापारियों से लीची की खरीदारी करेगी। कंपनी की योजना है कि लीची की गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए, ताजा फलों को कम से कम समय में ग्राहकों तक पहुँचाया जाए।बैठक में मोही ग्रुप के निदेशक दीपक मिश्रा, Blinkit के प्रतिनिधि सागर और लीची उत्पादक संघ के कई सदस्य मौजूद रहे।मुजफ्फरपुर की लीची का बढ़ता वर्चस्वमुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों में बड़े पैमाने पर लीची की खेती होती है। यहां से इंग्लैंड, अमेरिका समेत दुनिया के कई हिस्सों में लीची का निर्यात होता है।Blinkit और स्थानीय किसानों की यह साझेदारी, मुजफ्फरपुर की लीची को घरेलू बाज़ार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है।