पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के लिए मौसम संबंधी ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए चेतावनी दी है कि बिहार में 18 अप्रैल तक मौसम अस्थिर बना रह सकता है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के 25 जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसे देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।वहीं, प्रदेश के 13 अन्य जिलों में हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रह सकती है और गरज के साथ बारिश की संभावना भी है। इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारीपूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर सहित कुल 25 जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी, वज्रपात और भारी बारिश की आशंका है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्टकैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, पटना, भोजपुर, अरवल, बक्सर और नालंदा जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चल सकती है, गरज-चमक और बारिश के साथ।तापमान में उतार-चढ़ावराज्य में 16 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिला। कई जिलों में तापमान बढ़ा जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। शेखपुरा में सबसे अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, औरंगाबाद में 40.5 डिग्री और नवादा में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, बोधगया, गया और बक्सर समेत कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक और बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं रात का तापमान भी लगातार ऊपर जा रहा है।