अररिया में एनएच पर दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 25 से ज्यादा यात्री घायल

Patna Desk
xr:d:DAFnc-4GyKo:786,j:5969922314890577880,t:23082707

बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश के अकबरपुर से पूर्णिया जा रही एक यात्री बस और खड़े ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में बस में सवार 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा फारबिसगंज के रामपुर के पास हुआ, जहां एक ट्रक तकनीकी खराबी के कारण करीब 15 से 20 मिनट से सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में जा भिड़ी। जोरदार टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम और एसडीपीओ मुकेश कुमार साह मौके पर पहुंचे। घायलों को फौरन फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन ने घायल यात्रियों की संख्या को देखते हुए तुरंत डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट कर इलाज शुरू कर दिया।बताया जा रहा है कि बस में सवार अधिकतर यात्री पूर्णिया में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बस में दुल्हन भी सवार थी, जिसे मामूली चोटें आई हैं।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ट्रक का एक्सल टूटने के कारण वाहन बीच सड़क पर खड़ा था, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल घायलों की स्थिति पर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए है और पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article