मोतीहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़

Patna Desk

मोतीहारी में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में साइबर थाना की टीम ने छापेमारी कर छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने इनके पास से 19 सिम कार्ड, 10 स्मार्टफोन, एक कीपैड फोन, 8 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों की 15 पासबुक और 66,400 रुपये नकद भी जब्त किए हैं।पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस साइबर गिरोह का मास्टरमाइंड मोहम्मद इब्राहिम नेपाल में रहकर पाकिस्तानी सिम कार्ड की मदद से पूरी ठगी को अंजाम देता था। पुलिस को गिरोह द्वारा करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन के सबूत भी मिले हैं।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के अभिमन्यु कुमार उर्फ लालू, इममुद्दीन अंसारी, कयूम अंसारी, शहजाद आलम, सरवर सुल्तान और मनोवार आलम के रूप में हुई है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ग्रामीण इलाकों के भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनके दस्तावेज हासिल करते थे और उन्हीं के नाम पर सिम कार्ड और बैंक खाते खुलवाते थे। इसके बाद UPI आईडी बनाकर सोशल मीडिया विज्ञापन और डोनेशन के बहाने लोगों से ठगी करते थे। ठगे गए पैसे को Binance ऐप के जरिए USDT में बदलकर क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग की जाती थी।एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के जरिये पुलिस ने इस बड़े साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास मिली पासबुक से यह भी पता चला है कि इनके खातों का इस्तेमाल देशभर में विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी में किया जा रहा था।पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुट गई है और आगे की जांच तेज कर दी गई है।

Share This Article