NEWS PR DESK- औरंगाबाद शिक्षा विभाग में एसीएस एस सिद्धार्थ से लेकर जिला प्रखंड स्तर के अधिकारी तक अक्सर शिक्षकों को हर बात पर नियम कायदे और शर्तों की जानकारी देते हैं। मामूली मानवीय भूल होने पर शिक्षकों को स्पष्टीकरण थमाया जाता है और कार्रवाई तक की जाती है।
लेकिन उसी शिक्षा विभाग के औरंगाबाद के डीईओ सुरेंद्र कुमार नियम को ताक पर रखकर अपने सरकारी वाहन से लगभग 300 किलोमीटर दूर दरभंगा में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंच गए। वहां मौजूद किसी ने इसका फोटो और वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सरकारी गाड़ी में सवार होकर डीईओ औरंगाबाद से दरभंगा में डीपीओ भोला कर्ण के शादी समारोह में शामिल होने गए थे।हालांकि अब पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। मामला बीते डीईओ सुरेंद्र कुमार को विभाग द्वारा बीआर 26 पीए 6207 स्कॉर्पियो गाड़ी शिक्षा में सुधार हेतु विद्यालयों के सतत निरीक्षण तथा अन्य सरकारी कार्यों के लिए मुहैया कराया गया है।
इसके लिए विभाग द्वारा प्रतिमाह 50 से 60 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है। लेकिन नियम की अवहेलना करते हुए डीईओ सरकारी गाड़ी से 300 किलोमीटर दूर अपने चहेते डीपीओ की शादी समारोह में शामिल होने पहुंच गए