भागलपुर मजदूर संघ भागलपुर के प्रतिनिधियों के साथ 2 दिनों के लम्बे बातचीत के बाद आज महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल की अध्यक्षता में एवं नगर आयुक्त की उपस्थिती में सफाई कर्मचारियों की मांग को पूर्ण करने का ठोस आश्वासन देते हुए चार दिनों से चल रहे हड़ताल को समाप्त कराया हड़ताल खत्म होते ही सफाई कर्मियों में काफी उत्साह देखा गया सभी सफाई कर्मी एक दूसरे को अबिर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर किया लंबी बहस चली, संघ के तरफ से प्रदेश अध्यक्ष गनपत राम, जिला अध्यक्ष राजेश हरी, प्रमोद हरि,शैखर राम अजय आनंद,एवं महापौर, नगर आयुक्त एवं बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि,श्रम संसाधन विभाग द्वारा की 2024 से तय पारिश्रमिक का भुगतान करने कि स्वीकृति दी गई अक्टूबर 2024 से अंतर राशि भुगतान करने कि स्वीकृति दी गई,चार दिन की हड़ताल अवधि कि वेतन भुगतान होगा। किसी हड़ताली कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी 21 माह कि ई, पी,एफ राशि की हिसाब अपटुडेट तीन दिन के अंदर एजेंसी देंगे ई,एस,आई, का रकम सफाई एजेंसी द्वारा किए जाएंगे पे स्लीप पर फैसला हुआ कि सफाई एजेंसी से निर्गत किए जाएंगे महिला सफाई मजदूरों को विशेष अवकास के लिए सफाई एजेंसी को निर्देशीत नगर आयुक्त द्वारा किया गया .
सफाई मजदूरों का परिश्रमिक 7तारिख कि 7तारिख भुगतान होगा निर्णय होने तक, गणित ,छंगुरी, नागों,अनरुध, देवकी, मुन्नी, आदि सैकड़ों सफाई मजदूर जमें रहे।यह जानकारी बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ, बिहार प्रदेश अध्यक्ष गणपत् राम ने दीवही भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मियों की मांगे पूरी कर ली गई है उसके बाद सफाई कर्मी कल से अपने काम पर लौट रहे हैं कल से शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी और शहर फिर से स्वच्छ और सुंदर हो जाएगा.