गोपालगंज: मोबाइल चार्जर के करंट से ननद-भौजाई की मौ/त, परिवार में मातम

Patna Desk

गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र स्थित बंकीखाल गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोबाइल चार्ज करते वक्त करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है, वहीं परिजनों पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है।मृत महिलाओं की पहचान दशरथ साह की पत्नी 35 वर्षीय संजू देवी और राम सागर साह की पत्नी 34 वर्षीय रीमा देवी के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में ननद-भौजाई थीं।

जानकारी के अनुसार, संजू देवी घर में मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर को बिजली बोर्ड में लगा रही थीं। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया और वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ीं। संजू देवी को गिरा देख रीमा देवी उन्हें बचाने दौड़ीं, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गईं। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी। उचकागांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है।

Share This Article