बबरगंज पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ युवक को दबोचा, पहले भी जा चुका है जेल

Patna Desk

भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरुललाचक मोहल्ले से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुभम सोनार को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। शुभम पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।इस संबंध में सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने बुधवार को बबरगंज थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी।

डीएसपी ने बताया कि शुभम सोनार के खिलाफ पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है और पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हथियार के साथ धर दबोचा।पुलिस अब शुभम से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किस मकसद से हथियार लेकर घूम रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Share This Article