बिहार को मिली नई रफ्तार: पीएम मोदी ने मधुबनी से वंदे भारत और नमो भारत एक्सप्रेस का किया वर्चुअल उद्घाटन

Patna Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के रेल नेटवर्क को एक नई ऊंचाई देते हुए मधुबनी से पटना-जयनगर वंदे भारत ट्रेन और राज्य की पहली नमो भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह आधुनिक ट्रेनें न केवल राज्य के प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी बल्कि यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव भी प्रदान करेंगी

वंदे भारत से जुड़ेगा पटना और जयनगर-

पटना और जयनगर के बीच चलने वाली अत्याधुनिक वंदे मेट्रो ट्रेन को ‘नमो भारत एक्सप्रेस’ के रूप में जाना जाएगा। यह हाई-स्पीड रैपिड रेल सेवा पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, और मधुबनी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी – शनिवार को पटना से और रविवार को जयनगर से इसका परिचालन नहीं होगा।

सप्ताह में छह दिन संचालन, उद्घाटन स्पेशल ट्रेन आज रवाना-

गुरुवार को इस ट्रेन का उद्घाटन विशेष रूप से जयनगर से किया गया। नियमित सेवा 25 अप्रैल से शुरू होगी। ट्रेन नंबर 94803 जयनगर से सुबह 5:00 बजे रवाना होगी और पटना जंक्शन सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 94804 पटना से शाम 6:05 बजे रवाना होकर रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी।ट्रेन में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएंनमो भारत एक्सप्रेस पूरी तरह वातानुकूलित होगी और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं—जैसे ऑटोमैटिक दरवाजे, पैसेंजर टॉक-बैक सिस्टम, एफआरपी मॉड्यूलर शौचालय, फायरप्रूफ सीटें और फ्लोर, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, रूट मैप इंडिकेटर, खड़े होकर यात्रा करने की सुविधा और मजबूत हैंडरेल।रफ्तार और किफायत दोनों का मेलयह ट्रेन 100 से 350 किलोमीटर की दूरी के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई है ताकि यात्री तेज, सुरक्षित और सुलभ यात्रा का आनंद ले सकें। इसके साथ ही यह बिहार में रैपिड रेल नेटवर्क विस्तार की दिशा में एक अहम कदम है और राज्य के परिवहन ढांचे को नई दिशा देगा।

Share This Article