भागलपुर में पहली बार होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन, तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

Patna Desk

भागलपुर में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आयोजन होने जा रहा हैखेलों के सफल आयोजन को लेकर आज भागलपुर के समीक्षा भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने किया। बैठक में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि इस बार भागलपुर में तीरंदाजी और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ये खेल 4 मई से शुरू होकर 15 मई तक चलेंगे प्रशासन ने सुरक्षा, व्यवस्था और अन्य तैयारियों को लेकर योजनाओं पर चर्चा की और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। भागलपुर वासियों के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है क्योंकि पहली बार राष्ट्रीय स्तर के इस बड़े आयोजन की मेज़बानी करने जा रहा है यह ऐतिहासिक शहर।

Share This Article