लोदीपुर थाना क्षेत्र में खुलेआम बिक रही है अवैध नशीली पदार्थ,पचास महिला पुरूष पहुंचे मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय

Patna Desk

भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर कला में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प का मुख्य कारण है अवैध नशें का सेवन और बिक्री। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होते ही अवैध नशें यथा स्मैक,गांजा,कोडीन आदि का बिक्रेता और सेवन करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है।इसी बाबत आज इस गांव के मनोहर पासवान समेत 50 महिला पुरूष मानवाधिकार संगठन के भागलपुर स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे।उन्होंने लिखित आवेदन देकर कहा हमारे पड़ोस के सुरेश पासवान, विनोद पासवान,राजू पासवान, पिंटू पासवान,माला देवी,चंदा देवी आदि गांजा और स्मैक की बिक्री करते हैं और बाहर से लोग यहां आकर नशें का सेवन करते हैं।

नशें में महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विरोध करने पर हथियार दिखाकर जान मारने की धमकी दिया जाता है। स्थानीय पुलिस प्रशासन इस पर कोई कारवाई नहीं करती। पूर्व में भी उक्त नामजद आरोपी के खिलाफ वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन दे चुका हूं परंतु वही ढाक के तीन पात। वहीं इस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव राष्ट्रीय सलाहकार समिति श्री सुमित कुमार ने कहा कि आवेदन मिली है जांच कर प्रशासन के सहयोग से उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मौके पर मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव कुमार,बांका जिले के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कार्तिक कुमार, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोज मंडल, प्रवीण कुमार, सुबोध कुमार भारती आदि उपस्थित रहे।

Share This Article