भागलपुर में जल संकट गहराया, चंपा नदी सूखकर नाले में हुई तब्दील

Patna Desk

भागलपुर में पानी का संकट इस बार समय से पहले ही गहराने लगा है। जिले की नदियाँ, तालाब और नहरें अप्रैल के महीने में ही सूखने लगी हैं। कई इलाकों में भूजल स्तर बेहद नीचे चला गया है जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

भागलपुर की धरोहर कही जाने वाली चंपा नदी का हाल और भी दर्दनाक है। कभी पौराणिक काल में दानवीर कर्ण जिस नदी में स्नान किया करते थे आज वह नदी पूरी तरह सूख चुकी है। अब इस नदी में शहर के नालों का गंदा पानी बहाया जा रहा है, जिससे चंपा नदी नाले में तब्दील हो गई है। स्थानीय लोग अब इसे चंपा नाला कहने लगे हैं।

Share This Article