भागलपुर में फिर दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा – प्रेम विवाह बना परिवार की इज्जत का सवाल

Patna Desk

भागलपुर में आज एक बार फिर प्रेम और पारिवारिक मान्यताओं के बीच टकराव का नज़ारा देखने को मिला घटना भागलपुर व्यवहार न्यायालय गेट के पास की है, जहाँ एक नवविवाहित जोड़ा कोमल और महेश अपनी शादी के बाद पहली बार खुलेआम दिखाई दिया दोनों ने हाल ही में कोर्ट मैरिज की थी लेकिन जैसे ही कोमल के परिवार वालों की नज़र इन पर पड़ी, पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया कोमल के परिजनों ने इस शादी को नामंज़ूर बताते हुए मौके पर जमकर हंगामा किया वहीं कोमल ने सरेआम ऐलान कर दिया कि अब वह अपने पति महेश के साथ ही ज़िंदगी बिताएगी चाहे कुछ भी हो जाए।

कोमल का साफ़ कहना है हम साथ जियेंगे और साथ मरेंगे पिछले कुछ महीनों में भागलपुर में इस तरह के हाई वोल्टेज ड्रामे आम होते जा रहे हैं, जहाँ युवा प्रेम विवाह करते हैं और परिजन सामाजिक मर्यादा और इज्जत की दुहाई देकर विरोध में उतर आते हैं क्या यह बदलते समाज की तस्वीर है या फिर टकराव की एक नई लकीर.

Share This Article