पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में ABVP का कैंडल मार्च, छात्राओं ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे!

Patna Desk

भागलपुर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया छात्राओं ने मनाली चौक तक छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

छात्राओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद हटाओ जैसे नारे लगाए।इस कैंडल मार्च का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुक्ता सिंह कर रही थी। मुक्ता सिंह ने कही की अगर हमारे प्रधानमंत्री हमें एक बार कह दें तो हम घुसकर आतंकवादियों से बदला लेंगे। जिस तरह उन्होंने हिंदू धर्म को निशाना बनाया है, हम आतंकवाद के खिलाफ वैसी ही कार्रवाई करेंगे।

Share This Article