यूपीएससी में 663 वां रैंक लाने वाले अंकित आनंद पहुंचे अपने आवास,बधाई देने वालों का लगा तांता

Patna Desk

मुंगेर -यूपीएससी में मुंगेर जिला के मुफ़सील थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर के रहने वाले अंकित आनंद अपने आवास गायत्री नगर पहुंचे जैसे ही लोगों को आने सूचना मिली ।तो बधाइयां देने वालों का ताँता लग गया, स्थानीय जनप्रतिनिधि , नेता सहित अन्य लोग पहुंचकर अंकित को बुके देकर सम्मानित किया । मौके पर उन्होंने कहा कि आज अंकित ने हमारे गांव शंकरपुर और मुंगेर जिला का नाम रोशन कर दिया. बताते चले कि अंकित के पिता बीरेंद्र यादव अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी हैं जो अभी अपने पैतृक आवास शंकरपुर के साथ गायत्री नगर में घर बनाकर रहते हैं।

अंकित ने बताया कि अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना डीएवी से करने के बाद बीटेक की पढ़िए की और उसके बाद लगातार चार बार यूपीएससी में असफलता पाने के बाद पांचवां प्रयास में उसने सफलता प्राप्त की साथ ही बताया कि युवाओं को कभी हार नहीं मानना चाहिए । पिता ने बताया कि यह क्षण काफी उत्साहित करने वाला था । बच्चों पे शुरू से ही ध्यान देने की आवश्यकता है । साथ ही बच्चों को हमेशा हौसला बढ़ाते रहना चाहिए ताकि वे अपने मुकाम को हासिल कर सके ।

Share This Article