जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के गोलियों का शिकार हुए 28 लोगों के मौत के विरुद्ध मुंगेर में लगातार विभिन्न संगठनों के द्वारा आक्रोश रैली , श्रद्धांजलि सभा निकला जा रहा है । हमला के विरोध और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए संपूर्ण मुंगेर को बंद करवाया गया ।
जिसमें दुकानदार से लेकर शिक्षण संस्थान और अन्य संगठनों ने भी इस दौरान बंद का समर्थन करते हुए अपने पाने प्रतिष्ठानों को बंद रखा । चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संतोष अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह से आतंकियों के द्वारा मजहब पूछ पूछ कर लोगों मारा गया है हिंदुस्तान इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा । पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठनों के सरकार जल्द से जल्द नेस्तनाबूत करें । आज पूरा देश इस घटना के बाद काफी मर्माहत है ।