आज मुंडेश्वरी महोत्सव में कई कलाकार देंगे अपने कला की प्रस्तुति,सभी तैयारी पूरी

Patna Desk

कैमूर, 26 एवं 27 अप्रैल को दो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव का आगाज होगा। आज यानी 26 अप्रैल को मुंडेश्वरी महोत्सव का शुभारंभ होगा। मुंडेश्वरी महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामचीन कलाकार भाग लेगे। इसके अलावा मुख्य अतिथि सहित अतिथि पहुंच रहे हैं।महोत्सव का उद‍्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री राजू कुमार करेंगे। इनके साथ मुंडेश्वरी महोत्सव में प्रभारी मंत्री नीतीन नवीन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, श्रम मंत्री सहित स्थानीय सांसद, विधान परिषद के सदस्य , विधायकों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा तैयार करते हुए महोत्सव की तैयारियां भी पूर्ण कर ली गयी हैं। आज 26 अप्रैल को विपिन मिश्रा के शंखवादक एवं स्त्रोत गायन से आरंभ होगा। शंख वादक और स्तोत्र गायन के बाद विख्यात सुगम संगीत गायिक स्वाती मिश्रा द्वारा राम आयेंगे तो अंगना सजाउंगी के प्रस्तुती देंगी। कार्यक्रम में लोक गीत गायिका डिंपल भूमि के गायन का भी श्रोता आनंद उठायेंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों में लोग गायिक तनु यादव द्वारा शास्त्रीय संगीत तथा विनोद कुमार सिंह भी प्रस्तुती पेश करेंगे। मुंडेश्वरी महोत्सव के दूसरे दिन 27 अप्रैल को शास्त्रीय एवं लोक गायिका रिचा चौबे के साथ स्थानीय कलाकार लोक गायक ढुनमुन राजा रसिया, विख्यात गजल एवं भजन गायक कुमार सत्यम तथा लोकगीत गायक सत्येन्द्र कुमार भी अपनी प्रस्तुती देंगे।

Share This Article