मोतिहारी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रघुनाथपुर स्थित नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 में एक व्यक्ति ने अपनी संपत्ति के पास से गुजरने वाली सार्वजनिक सड़क को निजी बता कर उस पर दीवार बना दी है। इससे लगभग 50 परिवार घरों में कैद हो गए हैं और उनका जीवन नारकीय हो गया है।
इस घटना के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, बच्चों का स्कूल जाना रुक गया है और बीमार लोगों को इलाज करवाने में परेशानी हो रही है।पीड़ित परिवारों ने स्थानीय अधिकारियों को इस समस्या के बारे में सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे नाराज होकर मुहल्ले के लोग सड़क पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि जल्द ही सड़क का रास्ता नहीं खोला गया, तो वे और अधिक सख्त कदम उठाने को तैयार हैं।वही स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि यह प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी का नतीजा है,जिससे लोगों का जीवन दयनीय हो गया है।इतना ही नहीं वे लोग अब पत्थरबाजी भी कर रहे है जिससे कई लोग जख्मी हो गए है।वही आज पीड़ित परिवार व मोहल्लेवासी ने डीएम कार्यालय पहुंच कर डीएम को अपनी समस्या बताई और ज्ञापन सौंपा है।अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाता है।