भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर भागलपुर में तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं शहर के सैंडिश कंपाउंड मैदान में विशाल जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण जिला प्रशासन की देखरेख में तेजी से कराया जा रहा है.
आपको बता दें कि इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत भागलपुर में तीरंदाजी और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा बैडमिंटन के मुकाबले शहर के इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे जो भागलपुर के लिए एक ऐतिहासिक मौका हैभागलपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के इतने बड़े खेल आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को मंच मिलेगा बल्कि शहर की पहचान भी राष्ट्रीय पटल पर और मजबूत होगी.