मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में कल 30 अप्रैल से 15 मई तक होगी गृह रक्षकों की बहाली

Patna Desk

मुंगेर के पोलो मैदान में महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अनिग्नशमन सेवाएं, बिहार, पटना के आलोक में मुंगेर जिले में आरक्षण कोटिवार विज्ञापित रिक्त पदों पर गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेत अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच आगामी 30 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होनी है। इस सक्षमता जांच को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को ले सारी तैयारी पूरी कर ली गई है ।

इस बार हाइटेक और डिजिटल माध्यम से शारीरिक सक्षमता जांच अत्यंत ही संवेदनशीलता के साथ स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाएगा । इसको ले अभ्यर्थियों के टी शर्ट में चिप भी लगाया जाएगा। जो सीधे कंप्यूटर से कनेक्ट होगा। हाइट के लिय डिजिटल मीटर का सहारा लिया गया । तो हाय जंप और लोग जंप के लिए लेजर लाइट का प्रबंध किया गया है। मुंगेर जिला के 171 सीटों के लिए महिला और पुरुष मिलाकर कुल 17526 अभ्यर्थी इस जांच में हिस्सा लेंगे।

जिसको ले डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी सैयद इमरान मसूद ने अधिकारियों के सात बहाली स्थल पोलो मैदान का गहनता पूर्वक जायजा लिया और हर चीजों को बारीकी से देखा। और कुछ डमी अभ्यर्थियों को को दौरा उसका डिजिटल रिकॉड को भी जांचा ।डीएम और एसपी ने बताया कि जांच परीक्षा को अंत्यंत ही गंभीरता से लेने की जरूरत है तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही अथवा अनियमितता कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। सारी प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी है। अभियार्थी किसी प्रलोभन में न फंसे । दो पालियों में उनकी सक्षमता जांच होगी। पहली पाली प्रातः 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गयी है, जबकि दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी। सभी अभ्यर्थियों का आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच के पश्चात ही उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

Share This Article