पटना,राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राजेन्द्र नगर रोड नंबर 5 में रहने वाली डॉक्टर कन्नू प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। डॉक्टर कन्नू प्रिया एक पैथोलॉजिस्ट थीं और स्थानीय स्तर पर जानी-मानी चिकित्सक मानी जाती थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें गंभीर हालत में पटना के पारस अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।घटना की सूचना मिलने के बाद कदमकुआं थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि डॉक्टर कन्नू प्रिया की मौत किन परिस्थितियों में हुई।यह खबर अपडेट की जा रही है।