केन्द्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना के फैसले का एनडीए के सभी घटक दल कर रहे स्वागत

Patna Desk

भागलपुर से एक अहम खबर जहां केन्द्र के नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जातीय जनगणना के फैसले को लेकर भागलपुर में एनडीए घटक दलों में जातीय जनगणना के फैसले का श्रेय लेने के लिए होड़ मची हुई है।

बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले केंन्द्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय लिया है।जिसको लेकर लोजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर भागलपुर में लोजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार रमन की अध्यक्षता में जहां केन्द्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोजपा प्रमुख का प्रशंसा किया। वहीं जदयू पार्टी द्वारा जातीय जनगणना के निर्णय पर भागलपुर के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।इस दौरान लोजपा जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान एवं पियुष पासवान ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग एक लंम्बे समय से की जा रही थी। अब परमिशन मिला है जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा..

Share This Article