उमेश कुशवाहा का विपक्ष पर हमला: “नीतीश जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं”, तेजस्वी को दी चेतावनी

Patna Desk

पटना,जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह एक नियमित समीक्षा बैठक थी, जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और जातीय जनगणना को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री को जातीय जनगणना को लेकर भेजे गए पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कुशवाहा ने कहा कि जब तेजस्वी सत्ता में थे और उनके पिता केंद्र में मंत्री थे, तब इस मुद्दे पर कोई गंभीर पहल क्यों नहीं की गई? उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव अब जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।कुशवाहा ने साफ कहा कि अगर विपक्ष इसी तरह की राजनीति करता रहा, तो आगामी विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी भी उनसे छिन सकती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “नीतीश कुमार जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। जातीय जनगणना की पहल उन्होंने ही की है, और वह इसे अंजाम तक पहुंचाएंगे।”

Share This Article