सहरसा जिले के बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे घर में घुसते हुए 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। हादसा बैजनाथपुर शर्मा टोला के पास हुआ, जहां ट्रक सहरसा से सौरबाजार की ओर जा रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक ने पहले घर के सामने दरवाजे पर बैठी उर्मिला देवी को रौंदा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक पड़ोस के नवल शर्मा के घर में घुस गया और वहां मौजूद युवक मंगल चौधरी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को तुरंत लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही बैजनाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक व ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीयों का विरोध, सड़क जाम-
गुस्साए लोगों ने कुछ समय के लिए मुख्य सड़क को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल हुआ।
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं-
बताया जा रहा है कि सौरबाजार से बैजनाथपुर के बीच सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस साल जनवरी से अब तक केवल एक किलोमीटर के दायरे में छह से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।