केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को बिहार के मोकामा स्थित परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की समृद्धि की कामना की। पटना से मोकामा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, भाजपा के प्रोटोकॉल इंचार्ज मनोज कुमार समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। परशुराम सेवा समिति द्वारा ललन सिंह और अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र, माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में ललन सिंह ने बिहार की सियासत पर बयान देते हुए हाल ही में पटना में हुई महागठबंधन की बैठक को “टांय-टांय फिस” करार दिया। यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित की गई थी, जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, वाम दलों और विकासशील इंसान पार्टी के शीर्ष नेता शामिल हुए थे।ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार मोकामा और पूरे राज्य के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने परशुराम मंदिर में आयोजित होने वाले समारोह को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया है और पटना के मरीन ड्राइव को मोकामा तक विस्तार देने का फैसला भी लिया गया है।साथ ही, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा हाल में की गई घोषणा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार बंद पड़े उद्योगों की जमीन का उपयोग करेगी, जिनमें मोकामा की भूमि भी शामिल है। इसके अलावा डाकबंगला निर्माण और जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से कार्य जारी हैं।