पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान से चल रहे है। तनाव के बीच बिहार पुलिस ने सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने नेपाल से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने और चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। ISI की गतिविधियों को देखते हुए बिहार में सतर्कता बढ़ाई गई है। आशंका है कि आतंकवादी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिसको लेकर बिहार के तमाम मुख्य स्थान पर सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के महाबोधि मंदिर हनुमान मंदिर पटना जंक्शन दरभंगा एयरपोर्ट गया एयरपोर्ट बरौनी रिफाइनरी बरौनी पाइपलाइन एनटीपीसी बाढ़ इंडियन ऑयल टर्मिनल सिपारा गुरु गोविंद साहब गुरुद्वारा और पटना एयरपोर्ट शामिल है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने जिले के सभी एसपी को निर्देश दिया है। साथ ही विधानसभा विधान परिषद पटना हाई कोर्ट सचिवालय और सभी प्रमुख सरकारी संस्थाओं की भी सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। सभी जिलों के मॉल रेलवे स्टेशन बस अड्डा ऑटो स्टैंड होटल रेस्टोरेंट स्कूल अस्पताल धार्मिक स्थल और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थान पर पुलिस गस्त और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है साथी ही सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर भी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।