सीएम आवास के बाहर BPSC TRE-3 अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Patna Desk

पटना: पटना से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) TRE-3 परीक्षा के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।प्रदर्शनकारी छात्र TRE-3 की सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे।

छात्रों का आरोप है कि सरकार और शिक्षा विभाग उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। भारी संख्या में जुटे अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, बावजूद इसके छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। प्रदर्शन के चलते इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Share This Article