पटना में भारी बारिश के बीच भीषण जाम, डायल 112 और परसा थाना की तत्परता से मिली राहत

Patna Desk

सोमवार रात राजधानी पटना में भारी बारिश के बीच सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई। सिपारा से लेकर परसा बाजार तक लगभग 11:30 बजे रात भीषण जाम की स्थिति बन गई, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा।

तुरंत सहायता के लिए डायल 112 पर कॉल किया गया। कॉल मिलते ही डायल 112 की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परसा थाना को सूचित किया।परसा थाना की पुलिस टीम मौके पर तत्परता से पहुँची और कुछ ही मिनटों में स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए रास्ता खाली करवाया।

पुलिस की तेज कार्रवाई और कुशल प्रबंधन के कारण लोगों को जाम से राहत मिली और यातायात फिर से सुचारू रूप से शुरू हो सका।इस पूरे घटनाक्रम में डायल 112 और परसा थाना की सक्रियता और जिम्मेदारी की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली, जिसकी स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है।

Share This Article